10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बैकफुट में पाकिस्तान, नवाज ने बुलायी हाईलेवल मीटिंग

नयी दिल्ली : भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग की घटना को लेकर भारत ने कड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर सीमापार से गोलीबारी की घटना में कमी नहीं आती है तो भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इधर इस बयान […]

नयी दिल्ली : भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग की घटना को लेकर भारत ने कड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर सीमापार से गोलीबारी की घटना में कमी नहीं आती है तो भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

इधर इस बयान का पाकिस्तान पर काफी असर दिख रहा है. आज सुबह से ही पाक की ओर से गोलीबारी की घटना में काफी कमी आयी है. हालांकि कुछ इलाकों में अब भी गोलीबारी की घटना हुई है.

भारत के कड़े तवर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गयी है. पाक प्रधानमत्री नवाज शरीफ ने हाईलेवल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार भी मौजूद थे. नवाज ने अपने सलाहकारों से अगले कदम पर जोरदार चर्चा की है. इधर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उलटे चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत को ​चरितार्थ करते हुए कहा है कि भारत सीजफायर एग्रीमेंट का पालन करे.

* पाक की 55 चौकियां बंकरध्वस्त, 50 मरे
सीजफायर का उल्लंघन कर सीमा पार से गुरुवार को भी भारी गोलाबारी जारी रही. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में 100 अग्रिम चौकियों व 150 गांवों को निशाना बनाया. बीएसएफ के जवान समेत 16 लोग घायल हो गये. कई मकान ध्वस्त हो गये. भारतीय सैनिकों ने भी इसका करारा जवाब दिया. बीएसएफ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 55 चौकियां ध्वस्त कर दी. कई बंकर उड़ा दिये. जवाबी कार्रवाई में 50 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक व रेंजर मारे गये.
हॉकी की हार का बदला लिया है पाक ने
इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की आरे से जो फायरिंग की घटना हो रही है उसके पीछे हॉॅकी में भारत के हाथों हार को बताया जा रहा है. दरअसल एशियन गेम्स में भारत ने पाकिस्तान को हॉकी मैच में 16 सालों के बाद बूरी तरह से कुचल दिया.इस हार से पाकिस्तान अपने को संभाल नहीं पाया. ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान ने इस हार का बदला लेने के लिए ही भारतीय सीमा पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
भारत सरकार ने अपनाया कड़ा रुख
इधर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किये जाने के बाद से भारत सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आदेश दिया है कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही गो​लीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे.
रक्षा मंत्री अरुण जेटली कड़े शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें