नयी दिल्ली: दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आप नेता अल्का लांबा के आरोपों को खारिज करते हुए इसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की साजिश बताया.
बता दें कि विनोद कुमार बिन्नी को सोशल मीडिया की एक पोस्ट में यह दावा करते हुए बताया गया था कि अल्का लांबा अपने घर में सैक्स रैकेट चला रही हैं. इस बारे में बिन्नी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिये उनके नाम से फर्जी अकाउंट खोला है. इसके बारे में वे पुलिस एवं विधि अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं.
उन्होंने कहा ‘मेरी छवि खराब करने के इरादे से किसी ने मेरे नाम का फर्जी अकाउंट खोला. दो माह पहले मैंने पुलिस आयुक्त, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दे दी थी.यह आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की साजिश है.
मैं अल्का लांबा को जानता तक नहीं.’ बिन्नी ने कहा कि वह लांबा के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे. उन्होंने कहा कि फर्जी अकाउंट के बारे में उन्होंने 19 सितम्बर को अशोकनगर थाने के प्रभारी को शिकायत दर्ज करायी थी.
लांबा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि लक्ष्मीनगर के विधायक बिन्नी ने सोशल मीडिया पर झूठा आरोप लगाया कि वह अपने घर पर सैक्स रैकेट चला रही हैं.