30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया:गौडा

कोच्चि: केंद्रीय रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने अपने बेटे पर लग रहे बलात्‍कार के अरोप को झूठा करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि बेटे को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया है. गौडा के बेटे के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है. जब गौडा से उनके बेटे कार्तिक के […]

कोच्चि: केंद्रीय रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने अपने बेटे पर लग रहे बलात्‍कार के अरोप को झूठा करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि बेटे को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया गया है. गौडा के बेटे के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

जब गौडा से उनके बेटे कार्तिक के खिलाफ कुछ समय तक कन्नड मॉडल और अभिनेत्री रही युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कानून अपना काम करेगा. मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं करुंगा. गौडा ने संवाददाताओं को बताया, यह एक निजी मामला है. यह झूठी शिकायत है. मैं यहां एक मंत्री के रुप में हूं.

महिला ने कल दावा किया था कि उसकी शादी मंत्री के बेटे से हुई है. महिला की ओर से यह दावा कार्तिक की एक अन्य महिला से सगाई के दिन किया गया. कल कार्तिक की यह सगाई कोडागु जिले के कुशालनगर में हुई थी. बेंगलूर पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने कहा कि महिला ने आर टी पुलिस चौकी में सदानंद गौडा के बेटे कार्तिक गौडा के खिलाफ कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार करने और उसे धोखा देने की शिकायत दर्ज कराई थी. रेड्डी ने कहा कि कार्तिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 420 (धोखाधडी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें