8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर भारत रत्न पर बढ़ रहा है विवाद, कई दिग्गजों के नाम पर चर्चा गर्म

नयी दिल्लीः देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न को लेकर एक बार फिर चर्चा परिचर्चा का दौर शुरु हो चुका है. भारत रत्न का हकदार कौन है. किसे यह सम्मान दिया जाना उचित है. इस पर वाद विवाद शुरु हो चुका है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने पर हुई चर्चा से […]

नयी दिल्लीः देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न को लेकर एक बार फिर चर्चा परिचर्चा का दौर शुरु हो चुका है. भारत रत्न का हकदार कौन है. किसे यह सम्मान दिया जाना उचित है. इस पर वाद विवाद शुरु हो चुका है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने पर हुई चर्चा से एक नया विवाद शुरु हो गया है. नेताजी के परिवार वालों की मांग है कि उन्हें सम्मानित करने से बेहतर है कि भारत सरकार उनकी गुमशुदगी की गुत्थी सुलझाये जो अब तक रहस्य बनी हुई है.

अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न के लिए नामित किए जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के एक नेता ने आज कहा कि बसपा संस्थापक कांशीराम और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को भी देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिए.राशिद अल्वी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को पुरस्कार दिया जाना चाहिए और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह का नाम नेताजी के नाम पर रखा जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने द्वीपसमूह को मुख्य धरती को आजादी मिलने से काफी पहले स्वतंत्रता दिलाई थी.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा समेत चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पुरस्कारों की घोषणा की जानी चाहिए ताकि किसी भी राजनीति से बचा जा सके. अल्वी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं.

इस पूरे विवाद पर स्पष्ट तरीके से अपनी राय रखते हुए नेताजी के पोते सीके बोस ने भारत सरकार से नेताजी की गुमशुदगी से जुड़ी गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की. दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट करके कहा है कि अगर सरकार एतिहासिक मार्ग पर भारत रत्न का सम्मान देना चाहती है तो भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और लाला लाजपत राय के नाम को भी आगे बढ़ाना चाहिए.

इस पूरे विवाद पर यह अटकलें लगायी जा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा सकता है. इसके अलावा कुछ और नामों पर चर्चा हो रही है जिसमें दलित नेता काशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित करने की बात सामने आ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञ इसे दलित वोट बैंक को साधने की एक कोशिश के रुप में देख रहे हैं. संभावना है कि भारत रत्न के नाम का एलान 15 अगस्त को हो सकता है. इस पर चर्चा तब गर्म होना शुरु हुई जब गृह मंत्रालय द्वारा पांच भारत रत्न पदकों का ऑर्डर दिए जाने की खबरें आने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें