भुवनेश्वर: आज यानी 21 फरवरी को पूरे भारत में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. सभी लोग मनोकामना पूरी होने की आस लगाए पूजा अर्चना कर रहे हैं. श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से भोलेनाथ को खुश करने की कोशिशों में लगे हैं. इसी बीच एक शख्स ने महादेव के लिए कुछ ऐसा किया कि लोग आश्चर्यचकित होकर दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए हैं.
Odisha: L Eswar Rao, an artist from Bhubaneswar's Jatni, has made a miniature model of a 'Shivling', on a pencil nib. #MahaShivaratri (20.02.20) pic.twitter.com/eSu8zKCnAc
— ANI (@ANI) February 20, 2020
पेंसिल की निब से बनाया शिवलिंग
दरअसल, ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित जटनी के एक कलाकार ने पेंसिल की निब पर शिवलिंग का सूक्ष्म मॉडल तैयार किया है. इस कलाकार का नाम एल ईश्वर है. वो सालों से इस काम को करते आ रहे हैं. उनकी कलाकारी देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर है.