7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत, चार घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित एक गांव में पाकिस्तान के सैनिकों ने शुक्रवार को गोले बरसाये. इस गोलाबारी में 60 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (नियंत्रण रेखा) पर शाहपुर क्षेत्र में […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित एक गांव में पाकिस्तान के सैनिकों ने शुक्रवार को गोले बरसाये. इस गोलाबारी में 60 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (नियंत्रण रेखा) पर शाहपुर क्षेत्र में जुमे की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे नागरिकों को निशाना बनाया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जिले के शाहपुर और करनी इलाकों में गांवो और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने गांवों को निशाना बनाने के लिए 120-एमएम के मोर्टार इस्तेमाल किये.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एक मस्जिद के पास मोर्टार दागे जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा कि इस गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने मुहंतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी. आखिरी खबर मिलने तक गोलीबारी जारी थी.

अधिकारियों ने कहा मृतक की पहचान शाहपुर के बदर दिन के रूप में की गयी. मोहम्मद शबीर (32) और इम्तियाज अहमद (33) गोलीबारी में घायल हो गये. पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव और एसएसपी रमेश अंग्राल ने पुंछ के अस्पताल का दौरा किया और वहां घायलों से मुलाकात की. एक बयान में कहा गया कि यादव ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये और घायल लोगों को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें