नयी दिल्ली : सर गंगाराम अस्पताल में पेट में संक्रमण का इलाज करा रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत में सुधार है और वह स्थिर हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सोनिया गांधी को रविवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी चिकित्सा जांच की गईं, जिसमें पाया गया कि उनके पेट में संक्रमण है. सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन (प्रबंधन मंडल) डॉक्टर डी एस राणा ने कहा, उनकी हालत में सुधार है और वह स्थिर हैं.