दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की खबर है. घटना के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में लिया है.
आपको बतातेचलें यह वही इलाका है जहां पर संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लोग एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं. इस प्रदर्शन में काफी ज्यादा महिलाएं शामिल हो रही हैं.
दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना पर कहा कि शख्स ने हवाई फायरिंग की थी. पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया. शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाले शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है और नोएडा की सीमा के पासस्थित दल्लूपुरा गांव का निवासी बताया है.
गौरतलब है कि इससे पहले जामिया के इलाके में एक नाबलिग ने फायरिंग की थी. जामिया के बाद अब शाहीन बाग में गोली चलने से लोगों में दहशत है.