नयी दिल्ली : नागरिकता कानून को लेकर लगायी गयी याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. मामले को लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. अब मामले की सुनवाई 22 जनवरी 2020 को होगी.
Supreme Court issues notice to the Centre on a batch of pleas challenging the Citizenship (Amendment) Act, 2019. pic.twitter.com/c5zkXh30fQ
— ANI (@ANI) December 18, 2019
नागरिकता संशोधन कानून, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. इस कानून को चुनौती देने वाली सभी 59 याचिकाओं पर कोर्ट ने संज्ञान लिया. हालांकि कोर्ट ने नागरिकता कानून पर रोक लगाने से साफ तौर पर मना कर दिया है.
कोर्ट ने इस मामले पर जनवरी के दूसरे सप्ताह तक केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.