मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ले रहे हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में विधायकों शपथ ग्रहण कर रहे हैं. विधायकों का शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद फ्लोर टेस्ट होगा. इस मौके पर विधानसभा पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने नयी सरकार पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.
Mumbai: Newly-elected Maharashtra MLAs take oath at the special Assembly session called by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari. pic.twitter.com/5Xg17143RH
— ANI (@ANI) November 27, 2019
‘बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा हो गया’
शिवसेना की नेता नीलम गोरे ने कहा कि हमें खुशी है कि आखिरकार बालासाहेब ठाकरे जी का सपना पूरा हो रहा है. शरद पवार और सोनिया जी मैडम द्वारा निर्देशित महा विकास अगाड़ी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें सबने योगदान दिया है और हम महाराष्ट्र की जनता के लिए बहुत काम करेंगे.
Shiv Sena's Neelam Gorhe: We are happy that finally the dream of Balasaheb ji Thackeray is being fulfilled. 'Maha Vikas Aghadi' will be led by Uddhav Thackeray, guided by Sharad Pawar & Sonia ji madam has made immense contribution to it, so we will do great work for #Maharashtra. pic.twitter.com/9auGuMfkst
— ANI (@ANI) November 27, 2019
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को स्वागत करते हुए एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा था.
NCP leader Supriya Sule at the assembly in Mumbai: Lot of new responsibility. Every citizen of #Maharashtra stood by us. https://t.co/tvM2SQk8fr pic.twitter.com/tEuvgHTHAD
— ANI (@ANI) November 27, 2019
‘अजित पवार में मार्गदर्शन में काम करेंगे’
महाराष्ट्र विधानसभा में मौजूद एनसीपी विधायक और पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि, हम खुश हैं कि अजीत पवार वापस आ गए हैं. वो भी आज यहां हैं. रोहित ने कहा कि अजित पवार एनसीपी के साथ हैं. आगे जाकर हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे.
NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) at the assembly in Mumbai: We are happy that Ajit Pawar has come back. He is also here today. He is a part of NCP. Going forward, we would work under his guidance. #Maharashtra pic.twitter.com/cLx7R5KQk9
— ANI (@ANI) November 27, 2019