नयी दिल्ली : लेखकआतिश तासीर से सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया का कार्ड वापस ले लिया है. सरकार ने यह कार्रवाई इस आधार पर की है कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे और उन्होंने अपने दस्तावेजों में इस बात को छिपाया था. गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह बताया गया […]
नयी दिल्ली : लेखकआतिश तासीर से सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया का कार्ड वापस ले लिया है. सरकार ने यह कार्रवाई इस आधार पर की है कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे और उन्होंने अपने दस्तावेजों में इस बात को छिपाया था.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह बताया गया है कि आतिश तासीर ने अपने पिता से संबंधित सूचनाएं छिपाई थीं, जिसके कारण उनका कार्ड रद्द कर दिया गया है. ज्ञात हो कि आतिश तासीर ने पिछले दिनों प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए टाइम मैगजीन में एक लेख लिखा था जिसमें पीएम मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ बताया गया था. हालांकि गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बात का उस लेख से कोई ताल्लुक नहीं है.
आतिश तासीर के पिता पाकिस्तानी मूल के थे, जबकि उनकी मां तवलीन सिंह देश की प्रमुख कॉलमनिस्ट और लेखिका हैं. आतिश का जन्म ब्रिटेन में हुआ है. उनके पिता सलमान तासीर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर थे और ईश निंदा के एक मामले में जब उन्होंने एक ईसाई महिला की वकालत की थी, तो उनकी हत्या उनके अपने ही बॉडीगार्ड ने 2011 में कर दी थी.