ePaper

9 शहरों में घट गयी घरों की बिक्री, जुलाई में 25 फीसद की गिरावट

4 Nov, 2019 12:49 pm
विज्ञापन
9 शहरों में घट गयी घरों की बिक्री, जुलाई में 25 फीसद की गिरावट

नयी दिल्ली : कमजोर मांग से देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई – सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत गिरकर 52,855 इकाई रही. रीयल एस्टेट से जुड़े ऑनलाइन मंच प्रॉपइक्विटी ने अपनी रपट में यह बात कही. आर्थिक नरमी और धन उपलब्धता संकट की वजह से खरीदारों की धारणा प्रभावित हुई . […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली : कमजोर मांग से देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई – सितंबर तिमाही में मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत गिरकर 52,855 इकाई रही. रीयल एस्टेट से जुड़े ऑनलाइन मंच प्रॉपइक्विटी ने अपनी रपट में यह बात कही. आर्थिक नरमी और धन उपलब्धता संकट की वजह से खरीदारों की धारणा प्रभावित हुई .

यह इस तरह की चौथी रपट है , जिसमें 2019 की तीसरी तिमाही में मकान बिक्री में गिरावट दिखाई गई है. इससे पहले , प्रॉपटाइगर और एनारॉक ने जुलाई – सितंबर तिमाही के दौरान मकानों की बिक्री में क्रमश : 25 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी थी. वहीं , जेएलएल इंडिया ने एक प्रतिशत गिरावट की बात कही थी. प्रॉपइक्विटी के मुताबिक , जुलाई – सितंबर 2019 में मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत गिरकर 52,855 इकाई रही. एक साल पहले की इसी अवधि में 58,461 मकानों की बिक्री हुई थी. प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा, "खरीदारों के मकान खरीदने के फैसले को टालने से सितंबर तिमाही में मांग प्रभावित हुई है."
रपट में कहा , " आर्थिक नरमी और बाजार में धन उपलब्धता के संकट से बिक्री में गिरावट देखी गई. " आंकड़ों के मुताबिक, सात शहरों में मकान बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है जबकि दो शहरों में बिक्री में तेजी आई है. चेन्नई में जुलाई-सितंबर 2019 के दौरान मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत गिरकर 3,060 इकाई रही. एक साल पहले की इसी अवधि में 4,080 मकान बेचे गए थे.
मुंबई में मकान बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 6,491 इकाई से 5,063 इकाई, हैदराबाद में 16 प्रतिशत गिरकर 5,067 इकाई से 4,257 इकाई, कोलकाता में बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 3,487 इकाई से 3,069 इकाई जबकि नोएडा में बिक्री 11 प्रतिशत लुढ़क कर 1,112 इकाई से 990 इकाई रह गई. इसी प्रकार, बेंगलुरू और ठाणे में भी मकान बिक्री में गिरावट रही. हालांकि, गुरुग्राम में बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,112 इकाई से 1,190 इकाई जबकि पुणे में बिक्री एक प्रतिशत चढ़कर 14,523 इकाई से 14,669 इकाई हो गई.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें