22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को बहुमत, हरियाणा में निर्दलीयों के भरोसे खट्टर

महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें घटीं, हरियाणा में भी हुआ नुकसान नयी दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम गुरुवार को सामने आ गये. महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना फिर से सरकार बनायेंगी. यहां भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है. भाजपा यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी […]

महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें घटीं, हरियाणा में भी हुआ नुकसान
नयी दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम गुरुवार को सामने आ गये. महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना फिर से सरकार बनायेंगी. यहां भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है. भाजपा यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर है.
यहां जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 10 सीटें लाकर सबको चौका दिया है, जबकि अन्य के खाते में आठ सीटें गयी हैं. भाजपा को इन्हीं आठ विधायकों पर भरोसा है. देर रात कुछ निर्दलीय विधायक दिल्ली भी पहुंच चुके थे. उधर, महाराष्ट्र में विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शरद पवार की एनसीपी उसकी सहयोगी कांग्रेस ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है. लोकसभा चुनाव हुए पहले विधानसभा चुनावों में पार्टी के विजय रथ को महाराष्ट्र और हरियाणा में कुछ प्रतिरोध का सामना करना पड़ा.
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में एक भी सीट हासिल करने में नाकाम रही कांग्रेस ने कुल 90 सीटों में 31 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं, भाजपा को 40 सीटें मिली हैं. निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 47 है. दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम से भाजपा को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में खट्टर के आठ और महाराष्ट्र में फडणवीस के सात मंत्री चुनाव हार गये हैं.
उधर, महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों के मुताबिक 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 105 सीटें मिली हैं. शिवसेना 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. 2014 के चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने क्रमश: 122 और 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राज्य में इस बार एनसीपी 54 सीटें जीती है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.
खट्टर के 8 और फडणवीस के 7 मंत्री हारे, आदित्य ठाकरे जीते, पंकजा अपने भाई से हारीं
महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिये हैं. इसके लिए मैं उनका अंत:करण से धन्यवाद करता हूं. सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिन्होंने जनता का विश्वास जीतने में अथक प्रयास किया. उनका भी अभिनंदन करता हूं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
शिवसेना ने भाजपा को दिलायी फॉर्मूले की याद
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में अगली सरकार भाजपा और शिवसेना बनायेंगी. हम पहले से तय ‘50-50’ फॉर्मूले को लागू करेंगे. हम भाजपा के मुकाबले कम सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए, लेकिन हर बार भाजपा के लिए गुंजाइश नहीं बनायी जा सकती. मेरी पार्टी को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए. राजनीतिक दलों को जमीन पर पांव रखने की जरूरत है, वरना लोग उन्हें उनकी जगह दिखा देते हैं.
हरियाणा : 10 महीने पहले बनी जजपा ने सबको चौंकाया
अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने दस महीने पहले जननायक जनता पार्टी (जजपा) बनायी थी. उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीत कर सबको चौंका दिया है. सरकार गठन के लिए भाजपा या कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर दुष्यंत ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं. हरियाणा की जनता ने चौधरी देवीलाल की सियासी विरासत उनके पोते दुष्यंत को सौंपने का मन बना लिया है. इस चुनाव में अभय चौटाला की पार्टी इनेलो को झटका लगा है.
हरियाणा फंसा, तो दिल्ली में अमित शाह और सोनिया गांधी हुए सक्रिय
हरियाणा में सीएम खट्टर की कुर्सी खतरे में है. यहां भाजपा बहुमत से थोड़ी दूर है, वहीं कांग्रेस ने प्रदर्शन सुधारा है. इस बीच, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी सक्रिय हो गये हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पार्टी हाईकमान ने फैसला लेने की छूट दे दी है. हुड्डा ने गैर भाजपा पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने की अपील की है. कहा कि यह जनादेश भाजपा के खिलाफ है. भाजपा को दूर रखने के लिए जजपा, इनेलो, निर्दलीय सहित अन्य को कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहिए.
महाराष्ट्र : सीएम पद पर फंस सकता है पेच
भाजपा-शिवसेना गठबंधन को यहां पूर्ण बहुमत मिला है. राज्य में फिर भाजपा गठबंधन की सरकार बननी तय है. वहीं, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना सत्ता की साझेदारी के बारे में अपने बीच हुए पूर्व के निर्णय के अनुसार आगे बढ़ेंगे. दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर मामला उलझ सकता है.
महाराष्ट्र : कुल-288, बहुमत-145
2019 2014
पार्टी सीट वोट% सीट वोट%
भाजपा 105 25.75 122 27.81
शिवसेना 56 16.40 63 19.35
कांग्रेस 44 15.80 42 17.95
एनसीपी 54 16.70 41 17.24
अन्य 29 25.35 20 17.65
हरियाणा : सीटें-90, बहुमत-46
2019 2014
पार्टी सीट वोट% सीट वोट%
भाजपा 40 36.49 47 36.20
कांग्रेस 31 28.09 15 20.58
इनेलो 01 2.45 19 24.11
जजपा 10 9.01 00 00.00
अन्य 08 24.30 09 19.11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें