24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HaryanaAssemblyPolls : सोशल मीडिया ट्रेंड, भाजपा-कांग्रेस डाल रही जेजेपी को दाना…

नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. अबतक के रुझानों से जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, जिसके कारण जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) की भूमिका बहुत अहम हो गयी है और ऐसा लगता है कि चुनाव […]

नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. अबतक के रुझानों से जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, जिसके कारण जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) की भूमिका बहुत अहम हो गयी है और ऐसा लगता है कि चुनाव चिह्न के अनुसार सत्ता की चाबी भी उनके हाथों में ही होगी. चुनाव परिणाम के रुझान आने के साथ ही सोशल मीडिया मे रोचक ट्‌वीट की भरमार हो गयी है. आइए कुछ ऐसे ही ट्‌वीट पर नजर डालते हैं:-

S Ravind King ने एक फोटो ट्‌वीट किया है जो फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे का है, इस तसवीर में शाहरुख खान और अमरीश पुरी चिड़िया को दाना डाल रहे हैं. फोटो का कैप्शन है- भाजपा और कांग्रेस वाले जेजेपी के विधायकों को ऐसे ही बुला रहे.

चूंकि जेपीपी किंगमेकर की भूमिका में है इसलिए उसे लेकर खूब ट्‌वीट हो रहे हैं . Keh Ke Peheno ने ट्‌वीट किया है – जेजेपी की भूमिका अभी ऐसी है. इसमें एक तसवीर ट्‌वीट किया गया है जिसपर लिखा है- मारेंगे भी हम, बचायेंगे भी हम.

Keh Ke Peheno

Sumanth Raman ने ट्‌वीट किया है- हरियाणा के निकट सबसे अच्छा रिसॉर्ट कौन सा है?

St. Sinner ने एक तसवीर ट्‌वीट की है, जिसमें एक आदमी नोट गिन रहा है, उसपर कैप्शन है जेजेपी के विधायक कुछ ऐसी स्थिति में हैं.

Yo Yo Funny Singh के ट्‌विटर हैंडिल से एक तसवीर ट्‌वीट की गयी है, जिसमें अमित शाह बैटिंग के लिए जाते दिख रहे हैं.

Gaurav Pandhi ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्‌वीट रिट्‌वीट किया है जिसमें लिखा है मेरे इस ट्‌वीट को सेव करना, हरियाणा खट्टर सरकार का घमंड तोड़ने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें