नयी दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. अबतक के रुझानों से जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, जिसके कारण जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) की भूमिका बहुत अहम हो गयी है और ऐसा लगता है कि चुनाव चिह्न के अनुसार सत्ता की चाबी भी उनके हाथों में ही होगी. चुनाव परिणाम के रुझान आने के साथ ही सोशल मीडिया मे रोचक ट्वीट की भरमार हो गयी है. आइए कुछ ऐसे ही ट्वीट पर नजर डालते हैं:-
BJP & Congress to JJP #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/WAoHuq7Gfg
— S Ravind King (@sravindking) October 24, 2019
चूंकि जेपीपी किंगमेकर की भूमिका में है इसलिए उसे लेकर खूब ट्वीट हो रहे हैं . Keh Ke Peheno ने ट्वीट किया है – जेजेपी की भूमिका अभी ऐसी है. इसमें एक तसवीर ट्वीट किया गया है जिसपर लिखा है- मारेंगे भी हम, बचायेंगे भी हम.
Keh Ke Peheno
Sumanth Raman ने ट्वीट किया है- हरियाणा के निकट सबसे अच्छा रिसॉर्ट कौन सा है?
St. Sinner ने एक तसवीर ट्वीट की है, जिसमें एक आदमी नोट गिन रहा है, उसपर कैप्शन है जेजेपी के विधायक कुछ ऐसी स्थिति में हैं.
Which are the best resorts near Haryana? #HaryanaAssemblyPolls 😀😀
— Sumanth Raman (@sumanthraman) October 24, 2019
Yo Yo Funny Singh के ट्विटर हैंडिल से एक तसवीर ट्वीट की गयी है, जिसमें अमित शाह बैटिंग के लिए जाते दिख रहे हैं.
Mota Bhai pad up karte hue … https://t.co/6GspArZuOy pic.twitter.com/kViFbzUbkt
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 24, 2019
Gaurav Pandhi ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्वीट रिट्वीट किया है जिसमें लिखा है मेरे इस ट्वीट को सेव करना, हरियाणा खट्टर सरकार का घमंड तोड़ने जा रहा है.
Retweeting again!#MaharashtraElections2019 #HaryanaAssemblyPolls #AssemblyElections2019 https://t.co/gvJxaMI2zB
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) October 24, 2019