11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल का आरोप- मोदी, मीडिया मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे

लातूर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मीडिया मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. महाराष्ट्र में लातूर जिले के औसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि जब युवा नौकरी मांगते हैं तो […]

लातूर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मीडिया मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.

महाराष्ट्र में लातूर जिले के औसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि जब युवा नौकरी मांगते हैं तो सरकार उन्हें, इसरो के हालिया चंद्र अभियान, चंद्रयान-2 के स्पष्ट संदर्भ में, चांद देखने के लिए कहती है. उन्होंने यह भी जानकारी देने को कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हाल में हुई बैठक के दौरान मोदी ने क्या उनसे 2017 डोकलाम गतिरोध के बारे में पूछा. वह 2017 में भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों की कथित घुसपैठ का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया.

गांधी ने आरोप लगाया, मीडिया, मोदी और शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है. किसानों के संकट और नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है. मीडिया अमीर लोगों की कर्ज माफी पर भी चुप्पी साधे है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी)का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था. गांधी ने कहा, जब युवा नौकरियां मांगते हैं तो सरकार उन्हें चांद देखने के लिए कहती है. सरकार अनुच्छेद 370, चांद की बात करती है, लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है. उन्हाेंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है. सालों से जो काम कांग्रेस ने और मनमोहन सिंह ने किया था, उसे केंद्र सरकार ने नष्ट कर दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर राग पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव में वह कश्मीर और चांद की बात करेंगे, लेकिन जो मूल समस्या है उस पर चर्चा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि किसान रात भर जागता है, डरता है कि कर्ज कैसे लौटाऊं और मेहुल चौकसी-नीरव मोदी अच्छी नींद लेते हैं. राहुल ने कहा कि भारत में कोई भी सामान खरीदो, उस पर मेड इन चाइना लिखा होता है. भारत की फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं और चीन के युवाओं को रोजगार मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें