नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी कई जानकारियों को चुनाव आयोग ने जारी किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में 542 लोकसभा सीटों इस बार 8026 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. कुल उम्मीदवारों में से 86% कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो अपनी चुनाव में जमानत नहीं बचा सके.
हारनेवाले 7,484 उम्मीदवारों में से सिर्फ 587 उम्मीदवार ही ऐसे रहे जो अपनी जमानत बचा सके. 383 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़नेवाली बीएसपी के 345 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा सके. 421 में से कांग्रेस के 148, सीपीएम के 69 में से 51, सीबीआई के 49 में से 41, एनसीपी के 34 में से 14 और टीएमसी के 62 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके.
303 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करनेवाली बीजेपी के भी 51 उम्मीदवार जमानत बचाने में नाकाम रहे. आयोग आंकड़े के मुताबिक, इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 37.76% वोट शेयर रहा. कांग्रेस का 19.7%, तृणमूल कांग्रेस का 4.11%, बीएसपी का 3.67%, सीपीएम का 1.77%, एनसीपी का 4% और सीपीआई का वोट शेयर सिर्फ 0.59% तक ही रहा.