कश्मीर को अशांत करने की कोशिश
भदरवाह/जम्मू : सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा के समीप विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में 500 से अधिक आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुस जाने के अवसर की फिराक में बैठे हैं. वहीं, 200 से 300 आतंकवादी पाक के सहयोग से घाटी को अशांत रखने के लिए जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं, पर हम उन्हें रोकने और उनका सफाया करने में सक्षम हैं.
घाटी में आतंकवादियों को हथियार सप्लाइ नहीं कर पा रहा पाकिस्तान
सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कश्मीर में आतंकवादी हथियारों की कमी का सामना कर रहे हैं और इसी कारण वे विशेष पुलिस अधिकारी और पुलिस थानों से हथियार छीनने या लूटपाट करने की कोशिश करते हैं. आर्टिकल 370 हटते ही आतंकियों की कमर टूट गयी है. पाक में बैठे उनके आकाओं के घाटी में हथियार भेजने के सारे रास्ते बंद हो गये हैं. ऐसे में अब पाक आतंकी नये पैंतरे आजमा सकते हैं.
सरकार ने विज्ञापन में लोगों से कहा- आतंकियों से डरने की जरूरत नहीं
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी कर लोगों को आतंकियों की धमकियों से नहीं डरने और अपनी सामान्य गतिविधियां बहाल करने कर अपील की है.
पाक की गोलाबारी में बंगाल का जवान शहीद
श्रीनगर. पाकिस्तानी ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले की सिलीगुड़ी तहसील के रहने वाला था और आठ साल पहले सेना में भर्ती हुआ था.
टेरर फंडिंग में शामिल चार लोग गिरफ्तार
लखनऊ : टेरर फंडिंग में कथित रूप से शामिल चार लोगों को लखीमपुर के निघासन से गिरफ्तार किया गया है. यूपी डीजीपी ने बताया कि उम्मेद अली, संजय अग्रवाल, समीर सलमानी और एराज अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया.