13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दिल का दौरा पड़ने से एक जवान की मौत

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. इस दौरान एक जवान को हल्की चोट आई है वहीं एक अन्य जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जवान को दिल का दौरा पड़ने की आंशका जताई गयी है. दंतेवाड़ा जिले के […]

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. इस दौरान एक जवान को हल्की चोट आई है वहीं एक अन्य जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जवान को दिल का दौरा पड़ने की आंशका जताई गयी है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीटेपाल गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार को सुरक्षा बलों को गश्त में रवाना किया गया था. इन दलों में से एक डीआरजी का दल जब आज सुबह तुमकपाल शिविर के अंतर्गत पीटेपाल गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे.

बाद में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, एक देशी कट्टा, दो इंसास रायफल की मैगजीन, दो एसएलआर रायफल की मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान को हल्की चोट आई है, तथा उसकी हालत खतरे से बाहर है.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ से पहले सहायक आरक्षक कैलाश नेताम की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जवान की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है तथा उसके शरीर में चोट के निशान नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान और नक्सली के शव को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ खोजी अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें