14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट नहीं मिलने से नाराज संजय निरुपम को कांग्रेस की सलाह- संयम बरतें, खयाली पुलाव न पकाएं

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने टिकट वितरण से नाराजसंजय निरुपम को शुक्रवार को नसीहत दी कि उन्हें संयम बरतना चाहिए और षड्यंत्र की कहानी गढ़ने एवं खयाली पुलाव पकाने से बचना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह सवाल भी किया कि मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षसंजय निरुपम उस वक्त सवाल क्यों उठा रहे हैं […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने टिकट वितरण से नाराजसंजय निरुपम को शुक्रवार को नसीहत दी कि उन्हें संयम बरतना चाहिए और षड्यंत्र की कहानी गढ़ने एवं खयाली पुलाव पकाने से बचना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह सवाल भी किया कि मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षसंजय निरुपम उस वक्त सवाल क्यों उठा रहे हैं जब एक सीट पर उनकी पसंद के मुताबिक टिकट नहीं दिया गया?

उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के बारे में भी यही कहा कि उन्हें भी संयम बरतना चाहिए.संजय निरुपम के बयान के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा, ‘मैंनेसंजय निरुपम का ट्वीट देखा. ऐसा लगता है कि वह अपनी सिफारिश के मुताबिक एक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.संजय निरुपम वरिष्ठ नेता हैं और उनको संयम से काम लेने की जरूरत है. षड्यंत्र वाली कहानी बताने से कुछ फायदा नहीं होने वाला है.’

उन्होंने कहा, ‘जब टिकट का वितरण होता है तो कई बार ऐसा होता है कि हम जिसका नाम सुझाते हैं तो उसे टिकट नहीं मिलता.’ तिवारी ने कहा, ‘संजय निरुपम जी से पूछना चाहिए कि वह उस समय सवाल क्यों कर रहे हैं जब उनको उनके मुताबिक एक टिकट नहीं मिला? ऐसा लगता है कि निरुपम का मन विचलित है. मेरी राय है कि उन्हें अपनी कल्पनाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है. वह खयाली पुलाव नहीं पकाएं.’

अशोक तंवर की नाराजगी एवं बयानों के बारे में पूछे जाने पर भी तिवारी ने कहा कि तंवर को भी संयम बरतना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों को गहराई से सोचना चाहिए कि उनके कदम से पार्टी कमजोर तो नहीं होती है? दोनों नेताओं (तंवर और निरुपम) को आत्मचिंतन की जरूरत है कि क्या उनकी बातों से उन ताकतों को मदद नहीं मिल रही है जिन्होंने इस देश का भट्टा बैठा दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें