27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक भेंट

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए “नवरात्रि की भेंट” बताया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए “नवरात्रि की भेंट” बताया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह “बड़ी भेंट” है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “जम्मू के भाई-बहनों के साथ ही मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रि की एक भेंट. नयी दिल्ली से मां वैष्णो देवी, कटरा तक जाने वाली नयी वंदे भारत एक्सप्रेस संपर्क बेहतर करने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी.”गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक ‘‘बड़ा उपहार’ है.

शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में ‘‘सबसे बड़ा अवरोधक’ था और 10 वर्षों के भीतर, यह राज्य देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा. शाह ने कहा, ‘‘दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा उपहार है.’ इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे. ट्रेन संख्या 22439 नयी दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें