श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर-ए-तायैबा के एक बड़े आतंकी को मार गिराया है. इस आतंकी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है जिसकी तलाश काफी दिनों से थी.
Two police personnel are injured in the encounter in Sopore, Jammu and Kashmir, in which top ranking LeT terrorist Asif has been neutralised https://t.co/2Bbe45bPZd
— ANI (@ANI) September 11, 2019
आपको बता दें कि आतंकी आसिफ सोपोर ने हाल ही में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों पर गोलीबारी और उन्हें घायल किया था. जख्मी लोगों में असमा जन नामक एक लड़की भी थी. यही नहीं अस्थाई मजदूर शफी आलम पर सोपोर में गोलीबारी करने के लिए भी यह आतंकवादी जिम्मेदार था. इस आतंकी को भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह मार गिराया.
आज सुबह हुए मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.