नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में ईएसआई अस्पताल के पास एक खाली भूखंड में दो लोगों ने 16 वर्षीय एक लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रवि (25) और अंकित (24) के रूप में हुई है जो बसई दारापुर के रहने वाले हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई. आरोपी नौकरी के बहाने पीड़िता के पास गये. वे उसे एक सुनसान जगह ले गये और उससे बलात्कार किया. ईएसआई अस्पताल के सुरक्षा निरीक्षक ने रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचित किया कि अस्पताल के पास एक लड़की को अकेले छोड़ दिया गया है. पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसे वहां पीड़िता मिली जो यहां एक घर में घरेलू सहायिका का काम करती है. वह शहर में नई है और उसे अपना पता याद नहीं था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता राशन का सामान लेने सोमवार सुबह नौ बजे अपने नियोक्ता के घर से निकली थी. आरोपी एक पार्किंग स्थल में लड़की के पास गए और उसे बेहतर वेतन और रहने की सुविधा के साथ नौकरी का प्रस्ताव दिया. इसके बाद वे उसे अस्पताल के पीछे एक भूखंड में ले गये और उसका बलात्कार किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता पश्चिम बंगाल की मूल निवासी है और वह नौकरी की तलाश में तीन महीने पहले दिल्ली आयी थी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.