नयी दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब में सिख युवती का हथियार के बल पर अपहरण और जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर निकाह करने के मामले की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी निंदा की है. हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना को शर्मनाक कृत्य बताया है.उन्होंने कहा कि इस मामले को उठाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त जो पंजाब में अन्य दलों से संबंध रखते हैं उन्हें इस प्रकार की घटनाओं को रोकने का प्रयास करना चाहिए.
Union Minister Harsimrat Kaur Badal on a Sikh girl allegedly abducted & converted to Islam in Pakistan: It is a shameful act. This issue will be raised and action will be taken. Friends of Imran Khan who are in other parties in Punjab should tell him to put an end to such things. pic.twitter.com/t3w4EahreP
— ANI (@ANI) August 30, 2019
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की आलोचना
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इसे चौंकाने वाली घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को इस मामले को व्यक्तिगत स्तर पर संज्ञान लेकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध है कि वे अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने इस मामले को जल्द उठाएं.
Shocking incident of a Sikh girl being kidnapped & forced to convert to Islam in Nankana Sahib, Pakistan. Call upon @ImranKhanPTI to take firm and immediate action against the perpetrators. Request @DrSJaishankar to strongly take up the issue with his counterpart at the earliest. pic.twitter.com/hpHvD9kkEJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 30, 2019
इधर मामले को तूल पकड़ता देख पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने ननकाना साहिब की घटना की जांच का आदेश दिया है.
Pakistan: Punjab CM Sardar Usman Buzdar has ordered an investigation into the Nanakana Sahib (Lahore) incident where a Sikh priest's daughter was allegedly abducted and converted to Islam. (file pic) pic.twitter.com/dfmBb3r73D
— ANI (@ANI) August 30, 2019
अपराधियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत में एक सिख युवती का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वो अपनी बड़ी बहन के घर गई थी. आरोपियों ने उसे रात को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. आरोप है कि पहले तो लड़की को डरा-धमकाकर उसे जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया और फिर उसका निकाह करा दिया. इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया जिसमें युवती डरी-सहमी नजर आ रही है.
फिलहाल लड़की के भाई के बयान के पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में एक महिला रुकैया समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सभी के ऊपर अपहरण, बंधक बनाने और धर्म परिवर्तित कराकर जबरन शादी कराने का मामला दर्ज किया गया है. प्रांत के सीएम ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.