15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद

मलकानगिरि : ओड़िशा के मलकानगिरी में मा‍आवोदियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और एक माओवादी की मौत हो गयी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूसी नायक ने बताया कि बुधवार तड़के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया जिस […]

मलकानगिरि : ओड़िशा के मलकानगिरी में मा‍आवोदियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और एक माओवादी की मौत हो गयी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूसी नायक ने बताया कि बुधवार तड़के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया जिस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी और इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष डी खिलारी के नेतृत्व में यह अभियान बोंडा घाटी में चलाया गया था. मुदुलीपदा पुलिस क्षेत्र के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. नायक ने बताया कि माओवादियों का एक समूह ऊंचे पहाड़ पर बैठा था और एसओजी और डीवीएफ को देखकर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसका जवाब सुरक्षा बलों ने दिया.

मुठभेड़ शुरू होने के बाद गोलीबारी में डीवीएफ के एक कर्मी की मौत हो गई और अन्य घायल हो गया. उन्होंने बताया कि एक मा‍ओवादी भी इस मुठभेड़ में मारा गया. वहीं अन्य माओवादी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गये. उनमें से कुछ के घायल होने का भी संदेह है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो राइफल, कुछ आयुध और कई सामग्रियां जब्त हुई है. पुलिस ने बताया कि जंगल के भीतर मुठभेड़ के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी क्षेत्र में भेजा गया है. डीवीएफ के शहीद जवान की पहचान जयसिंह कबासी के रूप में हुई है और घायल जवान की पहचान रामसिंह दुरूआ के रूप में हुई है. दुरुआ को इलाज के लिए विशाखापत्तनम भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें