नयी दिल्ली : भारत में छात्रों के रोज़गार के परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए AICTE और भारत के सबसे बड़े इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्लेटफार्म, इंटर्नशाला ने नयी दिल्ली में AICTE मुख्यालय में इंटर्नशिप डे 2019 का आयोजन किया. इस अवसर पर AICTE एप्रूव्ड कॉलेजों को छात्रों में इंटर्नशिप्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें रोजगार योग्य बनाने के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
इंटर्नशिप डे की शुरुआत शिक्षा संस्थानों को अपने छात्रों में इंटर्नशिप के महत्व को बढ़ावा देने और उन्हें नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2018 में की गयी थी. AICTE इंटर्नशाला में अप्रैल से जुलाई के दौरान 15,000 से अधिक भारतीय छात्र समर इंटर्नशिप कर पाये.
इंटर्नशिप डे 2019 के कार्यक्रम में AICTE के अध्यक्ष डॉ अनिल डी सहस्रबुद्धे, AICTE के उपाध्यक्ष डॉ एमपी पूनिया, सलाहकार – नीति और अकादमिक योजना ब्यूरो, प्रो राजीव कुमार, AICTE डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. नीतू भगत, इंटर्नशाला के संस्थापक और सी.ई.ओ., सर्वेश अग्रवाल, हिंदुस्तान टाइम्स की HR उपाध्यक्ष, मोनिका अग्रवाल, और भारत भर के कॉलेजों के 400 से अधिक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी सम्मिलित हुए.