22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने करायी नितिन गडकरी के घर की जासूसी?

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कथित जासूसी की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. एक अंगरेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गडकरी के 13 तीनमूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमतावाले लिसलिंग डिवाइसेज मिले हैं. गडकरी ने तुरंत घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ […]

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कथित जासूसी की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. एक अंगरेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गडकरी के 13 तीनमूर्ति लेन स्थित घर में उच्च क्षमतावाले लिसलिंग डिवाइसेज मिले हैं.

गडकरी ने तुरंत घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को जानकारी दी. शुरुआती जांच के मुताबिक, विदेशी एजेंसी ने गडकरी के घर में बग्स प्लांट किये थे. विदेशी एजेंसियां इस तरह के ऑपरेटिव्स लिसनिंग डिवाइस का इस्तेमाल सीआइए और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी करती है.

वाशिंगटन पोस्ट ने 30 जून को एडवर्ड स्नोडन के हवाले से खुलासा किया था कि अमेरिका की प्रमुख जासूसी एजेंसी ने भाजपा नेताओं की जासूसी करवायी थी. अभी इस बात का पता नहीं चला है कि गडकरी के अलावा भाजपा के किन अन्य नेताओं की जासूसी की जा रही थी.

गडकरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर टिप्पणी में कहा कि मीडिया के एक वर्ग में आयी ये खबरें सरासर काल्पनिक हैं कि मेरे नयी दिल्ली स्थित निवास से बातें सुनने वाला उपकरण पाया गया है. मंत्री के करीबी सूत्रों ने भी इस तरह का कोई उपकरण पाये जाने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें