नयी दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंचे. वो कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री से निकलने वाले एकमात्र मंत्री हैं. अमित शाह जब संसद पहुंचे तो लोगों ने उनका अभिभावदन किया और अमित शाह ने भी हाथ जोड़कर मुस्कान के साथ उनको जवाब दिया.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament. He will speak in Rajya Sabha at 11 am and in Lok Sabha at 12 pm today. pic.twitter.com/odN52wDLIa
— ANI (@ANI) August 5, 2019
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री आज 11 बजे राज्यसभा में बयान देंगे और इसके बाद 12 बजे लोकसभा में. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह राज्यसभा में कश्मीर मसले को लेकर कोई बड़ा बयान दे सकते हैं. बता दें कि इस समय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ संसद भवन स्थित कार्यालय में मीटिंग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यहां गृहमंत्री के चुनिंदा अधिकारियों के बिना किसी और को जाने की इजाजत नहीं है.