19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ की चिट्ठी आयी सामने, अंतिम बार कंपनी के सीएफओ से की बात

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने 29 जुलाई को बेंगलुरु से मंगलुरु जाने के दौरान रास्ते में करीब आठ बजे नेत्रावती नदी के […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने 29 जुलाई को बेंगलुरु से मंगलुरु जाने के दौरान रास्ते में करीब आठ बजे नेत्रावती नदी के पुल पर पहुंचकर गाड़ी रुकवा ली और नीचे उतरे. गाड़ी से उतरकर उन्होंने अपने ड्राइवर को घर लौटने के लिए कहा.

ड्राइवर का बयान पुलिस ने रिकार्ड किया है जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि कारोबार से जुड़ी कुछ परेशानियों को लेकर सिद्धार्थ दबाव में थे. ऐसी आशंका है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. इन खबरों के बीच उनकी एक कथित चिट्ठी भी सामने आयी है, जो पुलिस के कथन को सही साबित करती नजर आ रही है.

सिद्धार्थ के द्वारा लिखी इस चिट्ठी में कही गयी बात से साफ झलक रहा है कि वे काफी दबाव में थे. उन्होंने लिखा है कि मैंने बहुत संघर्ष करने का काम किया लेकिन एक इक्विटी पार्टनर के दबाव को और सहन करने में मैं असमर्थ हूं. वह मुझपर लगातार उन शेयरों को बायबैक करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसका ट्रांजैक्शन मैंने आंशिक रूप से छह महीने पहले कर दिया जो एक दोस्त के साथ पूंजी इकट्ठा करने के लिए किया था.

चिट्ठी में सिद्धार्थ ने अपने निवेशकों से माफी मांगी है और सरेंडर करने की बात उन्होंने लिखी है. कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी में सिद्धार्थ ने कहा है कि हर वित्तीय लेनदेन की जिम्मेदारी मेरी है और कानून के प्रति सिर्फ मैं जवाबदेह हूं.

खबरों की मानें तो लापता होने से पहले सिद्धार्थ ने अपने सीएफओ से बात की थी. इसके बाद सिद्धार्थ का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. कॉफी कैफे डे पर 7 हजार करोड़ का लोन है जिसके आधार पर शंका जाहिर की जा रही है कि लोन के कारण सिद्धार्थ ने सुसाइड कर लिया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें