नयी दिल्ली : लोकसभा की पीठासीन सभापति रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी कर सपा सांसद आजम खान चौतरफा घिर गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को अपने बयान पर सदन में रमा देवी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो कार्रवाई तय है. सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद स्पीकर ने यह निर्णय लिया.
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस, भाजपा, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों ने पार्टी लाइन से हट कर उनकी टिप्पणी की आलोचना की. इसे कुटिल, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक करार दिया और कठोरतम कार्रवाई की मांग की. वहीं, शून्यकाल में सभी दलों की महिला सांसदों ने ऐसी कार्रवाई की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसी भाषा का विरोध करने में हिचक नहीं होनी चाहिए. विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम माफी मांगें या उन्हें निलंबित कर दिया जाए. भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि स्पीकर को निर्णय लेने का पूरा अधिकार है. जदयू के राजीव रंजन सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र के मंदिर में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.
मांफी नहीं मांगी, तो निलंबित या बर्खास्त भी हो सकते हैं
आजम खान के विवादित बयान के विषय में लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप ने प्रभात खबर से कहा कि यदि आजम खान माफी नहीं मांगते हैं, तो स्पीकर उन्हें निलंबित या बर्खास्त कर सकते हैं. सर्वदलीय बैठक में स्पीकर को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है. हालांकि, ऐसे मामले प्रिविलेज कमेटी में भी भेजे जाते हैं, लेकिन अभी इस कमेटी का गठन ही नहीं हो पाया है और सभी दलों ने स्पीकर को अधिकृत किया है.