23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम को रमा देवी से मांगनी ही होगी माफी, नहीं तो कार्रवाई तय

नयी दिल्ली : लोकसभा की पीठासीन सभापति रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी कर सपा सांसद आजम खान चौतरफा घिर गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को अपने बयान पर सदन में रमा देवी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो […]

नयी दिल्ली : लोकसभा की पीठासीन सभापति रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी कर सपा सांसद आजम खान चौतरफा घिर गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान को अपने बयान पर सदन में रमा देवी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो कार्रवाई तय है. सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद स्पीकर ने यह निर्णय लिया.

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस, भाजपा, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों ने पार्टी लाइन से हट कर उनकी टिप्पणी की आलोचना की. इसे कुटिल, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक करार दिया और कठोरतम कार्रवाई की मांग की. वहीं, शून्यकाल में सभी दलों की महिला सांसदों ने ऐसी कार्रवाई की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसी भाषा का विरोध करने में हिचक नहीं होनी चाहिए. विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम माफी मांगें या उन्हें निलंबित कर दिया जाए. भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि स्पीकर को निर्णय लेने का पूरा अधिकार है. जदयू के राजीव रंजन सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र के मंदिर में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.

मांफी नहीं मांगी, तो निलंबित या बर्खास्त भी हो सकते हैं
आजम खान के विवादित बयान के विषय में लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप ने प्रभात खबर से कहा कि यदि आजम खान माफी नहीं मांगते हैं, तो स्पीकर उन्हें निलंबित या बर्खास्त कर सकते हैं. सर्वदलीय बैठक में स्पीकर को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है. हालांकि, ऐसे मामले प्रिविलेज कमेटी में भी भेजे जाते हैं, लेकिन अभी इस कमेटी का गठन ही नहीं हो पाया है और सभी दलों ने स्पीकर को अधिकृत किया है.

क्या है मामला
लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा में हिस्सा ले रहे आजम खान से पीठासीन सभापति रमा देवी ने आसन की ओर देख कर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका भाजपा सदस्यों ने विरोध किया.
महिला सांसदों की मांग- ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने
यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर धब्बा है. इस घटना से सदन शर्मसार हुआ है. स्पीकर ऐसी कार्रवाई करें कि दोबारा ऐसी बात कहने की कोई हिम्मत न कर सके.
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री
इस टिप्पणी से सभी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचा है. आजम को इसके लिए संसद में ही नहीं, बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
मायावती, बसपा अध्यक्ष
सांसद बनने के बाद मैं सीखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रही हूं, लेकिन गुरुवार को जो घटना घटी, वह सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकती.
मिमी चक्रवर्ती, तृणमूल कांग्रेस
लोकतंत्र के मंदिर में कल की घटना शर्मसार करने वाली है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
अनुप्रिया पटेल, अपना दल
कल की घटना के बाद सिर शर्म से झुक गया है. यदि सही कार्रवाई नहीं की गयी, तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी.
चाहे हम इधर बैठे हों या उधर बैठे हों, लेकिन कल जो घटना घटी, उससे सदन का अपमान हुआ है.
कनिमोझी, द्रमुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें