21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजनेस घरानों ने दो साल में राजनीतिक दलों को दिया 985 करोड़ रुपये का चंदा

नयी दिल्लीः पिछले दो वित्तीय वर्ष में देश के राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 985 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है. एडीआर ने वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 के बीच कॉरपोरेट/व्यापारिक घरानों से राष्ट्रीय दलों को प्राप्त दान (20000 रुपये से अधिक) का विश्लेषण करते हुए यह बात कही है. रिपोर्ट में भाजपा, कांग्रेस, […]

नयी दिल्लीः पिछले दो वित्तीय वर्ष में देश के राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 985 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है. एडीआर ने वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 के बीच कॉरपोरेट/व्यापारिक घरानों से राष्ट्रीय दलों को प्राप्त दान (20000 रुपये से अधिक) का विश्लेषण करते हुए यह बात कही है. रिपोर्ट में भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआइ, टीएमसी और सीपीएम को मिले दान का विश्लेषण है. राष्ट्रीय दल होने के बावजूद बसपा को इस रिपोर्ट में नहीं जोड़ा गया है.

बसपा ने यह घोषित किया है कि उसे 2004-05 और 2017-18 के बीच 20000 रुपये से अधिक का एक भी चंदा नही मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कॉरपोरेट/व्यापारिक घरानों ने 2016-17 और 2017-18 में राष्ट्रीय दलों को 985.18 करोड़ का चंदा दिया, जो इन दलों को मिले दान के ज्ञात स्रोतों का 93% है. वहीं, पिछले दो वित्तीय वर्षों में प्राप्त चंदा 2004-05 से 2014-15 के बीच मिले दान से 160% ज्यादा है.

2014-15 में बिजनेस घरानों ने दिया सबसे अधिक

2012-13: 82.04 करोड़

2013-14: 224.61 करोड़

2014-15: 573.18 करोड़

2015-16: 76.94 करोड़

2016-17: 563.19 करोड़

2017-18: 421.99 करोड़

दान देने में प्रूडेंट/सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट सबसे आगे

पार्टी ट्रस्ट चंदा

भाजपा प्रूडेंट/सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट 405.52 करोड़

भद्रम जनहित सलिका ट्रस्ट 39 करोड़

जनता निर्वाचक इलेक्टोरल ट्रस्ट 25 करोड़

कांग्रेस प्रूडेंट/सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट 23.9 करोड़

राज वेस्ट पावर लिमिटेड 05 करोड़

एएन इंटरप्राइजेज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 03 करोड़

एनसीपी बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड 2.5 करोड़

एएन इंटरप्राइजेज इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1.3 करोड़

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 01 करोड़

आठ सेक्टरों से मिला सबसे ज्यादा दान

सबसे ज्यादा आठ सेक्टर से इन दलों को दान मिला है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें 49.58% दान (488.42 करोड़) इलेक्टोरल ट्रस्ट से, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से 12.18% (120 करोड़), रियल इस्टेट सेक्टर से 9.19% (90.57 करोड़), खनिज व आयात- निर्यात सेक्टर से 6.55% (64.544 करोड़) मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें