13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाणे के सेशन कोर्ट में हत्या के आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल, मामला दर्ज

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे स्थित सत्र अदालत में हत्या के एक आरोपी ने एक न्यायाधीश की ओर चप्पल फेंक दी और उन्हें गाली भी दी. आरोपी अदालत द्वारा नया वकील की नियुक्ति के निर्णय से खफा था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई. एक […]

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे स्थित सत्र अदालत में हत्या के एक आरोपी ने एक न्यायाधीश की ओर चप्पल फेंक दी और उन्हें गाली भी दी. आरोपी अदालत द्वारा नया वकील की नियुक्ति के निर्णय से खफा था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणेश गायकवाड़ नाम का एक व्यक्ति हत्या के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है और उसे फिलहाल ठाणे केंद्रीय कारागार में रखा गया है. उसे मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार को जिला सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता के समक्ष पेश किया गया था.

इसे भी देखें : अब अखिलेश यादव पर फेंका गया चप्पल

अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश ने जब गायकवाड़ से उसके वकील के बारे में पूछा, तब उसने कहा कि वकील मौजूद नहीं है. इस पर, न्यायाधीश ने उससे कहा कि वह अपने लिए एक नया वकील रखे. अधिकारी ने बताया कि इस बात से गायकवाड़ नाराज हो गया. उसने अपनी चप्पल निकाली और उसे न्यायाधीश की ओर फेंक दिया तथा उन्हें गाली भी दी. हालांकि, चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी, क्योंकि वह झुक गये थे. ठाणे नगर पुलिस ने इस सिलसिले में गायकवाड़ के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. घटना के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें