चंडीगढ़ : चार साल की एक बच्ची के साथ यहां के एक प्राइवेट स्कूल में कंडक्टर द्वारा रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना संगरूर जिले की है. घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना से मैं सकते में हूं. प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयीं हैं.
छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़, CRPF जवान शहीद, एक ग्रामीण की मौत