नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पूर्वी दिल्ली में महिला पत्रकार पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में कथित तौर पर दो नकाबपोशों ने 38 वर्षीय मिताली चंदोला पर गोली चला दी थी. गोली उनके हाथ में लगी. इस मामले को पारिवारिक विवाद की दृष्टि से देखा जा रहा है.
इसे भी देखें : रांची विश्वविद्यालय में पत्रकारों पर हुआ जानलेवा हमला, चलाया रॉड, दो गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई, जब चंदोला रात साढ़े 12 बजे अपनी कार से कहीं जा रही थीं. अचानक से एक दूसरी कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया और दो नकाबपोश लोगों ने उन पर कथित तौर पर गोली चला दी. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग इस घटना को लेकर बहुत चिंतित एवं अचंभित है तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर परेशान है.
उन्होंने नोटिस में कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं इस मामले में कार्रवाई करने की आपसे अपील करती हूं और कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट ई-मेल या फैक्स के माध्यम से आयोग को जल्द से जल्द भेजें. आयोग ने नाकोदर में परिवार नियोजन शिविर में नसबंदी करवाने वाली 33 महिलाओं के मामले में पंजाब सरकार को भी एक नोटिस भेजा है. इन महिलाओं को बिना साजो-समान वाले कमरे में सर्जरी के बाद फर्श पर लिटा दिया गया.

