पुणे : 19 वर्षीय प्रियंका शीते ने बंबई हाईकोर्ट के समक्ष अपनी और अपने पुरुष मित्र की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी है. प्रियंका ने सात मई को कोर्ट से सुरक्षा मांगी है. उसने पुणे के एक थाना में आईपीसी 344,352,323,506 और 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रियंका का कहना है कि उसके माता-पिता उसके अंतरजातीय संबंध को लेकर नाराज हैं और दोनों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
दरअसल प्रियंका का प्रेमी दलित वर्ग से है, जिसके कारण उसके परिवार वाले इस संबंध से नाराज हैं. प्रताड़ना से तंग आकर प्रियंका ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी. प्रियंका के वकील ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने पुलिस को यह आदेश दिया है कि वे दोनों को सुरक्षा मुहैया कराये.