13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LokSabhaElections : दूसरे चरण का मतदान समाप्त, बंगाल में बंपर वोटिंग, श्रीनगर पिछड़ा

6.05 PM : दूसरे चरण का मतदान समाप्त, बंगाल में बंपर वोटिंग, श्रीनगर पिछड़ा 5.54 PM : रायगंज में शाम पांच बजे तक 73.42 प्रतिशत मतदान 5.50 PM : जलपाईगुड़ी में शाम पांच बजे तक 82.76 प्रतिशत मतदान 5.44 PM : दार्जिलिंग में बंपर वोटिंग पांच बजे तक 72.03 प्रतिशत मतदान 5.06 PM : बिहार […]

5.54 PM : रायगंज में शाम पांच बजे तक 73.42 प्रतिशत मतदान

5.50 PM : जलपाईगुड़ी में शाम पांच बजे तक 82.76 प्रतिशत मतदान

5.44 PM : दार्जिलिंग में बंपर वोटिंग पांच बजे तक 72.03 प्रतिशत मतदान

5.06 PM : बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक 52.2 प्रतिशत मतदान

4.46 PM : कर्नाटक में 107 साल की पद्म पुरस्कार प्राप्त साल्लुमरदा थिमक्का ने बंगलुरू में किया मतदान

4.30 PM : दोपहर तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में 65.43 प्रतिशत मतदान

4.18 PM : दोपहर तीन बजे तक जम्मू-कश्मीर में 38.5 और श्रीनगर में 5.7 प्रतिशत मतदान
4.02 PM : उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 50.39 प्रतिशत मतदान

3.52 PM : दूसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर दो बजे तक असम में 47 फीसदी, बिहार में 38.87 फीसदी मतदान

3.30 PM : बिहार के किशनगंज में बूथ संख्या 121 पर हंगामा, कुछ देर तक मतदान बाधित

3.29 PM : ओडिशा में मतदान के लिए लाइन में खड़े 95 वर्षीय व्यक्ति की मौत

3.13 PM : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनंदगाव में अपने परिवार के साथ किया मतदान

2.53 PM : महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 35.4 प्रतिशत मतदान

2.47 PM : असम की पांच सीटों पर एक बजे तक 46.42 प्रतिशत मतदान

2.26 PM : दोपहर एक बजे तक उत्तर प्रदेश में 39 प्रतिशत मतदान

1.58 PM : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी जिले के एक गांव में मतदान का बहिष्कार

1.20 PM : कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने Dodda Halahalli में मतदान किया


1.02 PM : पुड्चेरी में दोपहर 12 बजे तक 23 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

12.49 PM : बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर 12 बजे तक 25.6 प्रतिशत मतदान

12.42 PM : कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके बेटे यतींद्र ने वोट किया

12. 33 PM : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया एलईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

12.10 AM : तमिलनाडु में 11 बजे तक 30.62 प्रतिशत मतदान

12.06 AM : कर्नाटक : भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष तेजस्विनी अनंत कुमार ने मतदान किया

12.00 AM : 11 बजे तक असम में 26.39 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 26.2 प्रतिशत मतदान

11.49 AM : महाराष्ट्र : शोलापुर के शास्त्री नगर स्थित बूथ नंबर 217 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रूका

11. 42 AM : असम में सिलचर से वर्तमान सांसद सुष्मिता देव ने डाला वोट


11.35
AM : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पत्नी के साथ डाला वोट

11.14 AM : भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया अपने मतदान का प्रयोग


10.17
AM : कर्नाटक : बंगलौर दक्षिण लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर एक दंपती ने मतदान किया, जिनकी उम्र 91 और 84 साल है

10.15 AM : श्रीनगर : जम्मू -कश्मीर में श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी

10.10 : तमिलनाडु : AMMK के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण ने चेन्नई के बसंत नगर मतदान केंद्र पर किया मतदान

10.05AM:बिहार : भागलपुर में 90 साल की उर्मिला और उषा का युवा जोश, पहुंची मतदान केंद्र

09: 48 AM : जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के गांदरबल जिले में वलीवार सी पोलिंग बूथ नंबर 105 के बाहर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार.

09: 45 AM : जम्मू और कश्मीर: एक नवविवाहित जोड़ा अपने वोट डालने के लिए उधमपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचा.

09:40 AM : चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तेन्नमपेट में एसआईईटी कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

सुबह 9 बजे तक सभी राज्‍यों की वोटिंग प्रतिशत :

असम (5 लोकसभा सीटों पर)-9.51%
जम्‍मू-कश्‍मीर (2 लोकसभा सीटों पर)- 0.99%
कर्नाटक (14 लोकसभा सीटों पर) – 1.14%
महाराष्‍ट्र (10 लोकसभा सीटों पर) – 0.85%
मणिपुर (1 लोकसभा सीट पर) – 1.78%
ओडिशा (5 लोकसभा सीटों पर) – 2.15%
तमिलनाडु (38 लोकसभा सीटों पर) – 0.81%
त्र‍िपुरा (1 लोकसभा सीट पर) – 0.00%
उत्‍तर प्रदेश (8 लोकसभा सीटों पर) – 10%
पश्चिम बंगाल (3 लोकसभा सीटों पर) – 0.55%
छत्‍तीसगढ़ (3 लोकसभा सीटों पर) – 7.75%
पुडुचेरी – 1.62%

09:28 AM : कर्नाटक: सीएम एचडी कुमारस्वामी, उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी उनके बेटे और जद (एस) के उम्मीदवार मांड्या, निखिल ने रामनगर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

09:27 AM : तमिलनाडु: द्रमुक के महासचिव के अनबझगन ने चेन्नई दक्षिण संसदीय क्षेत्र में मायलापुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

09:25 AM : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

09: 18 AM : तमिलनाडु: भाजपा उम्मीदवार एच राजा ने कराइकुड़ी, शिवगंगा के मतदान केंद्र पर वोट डाला

09: 14 AM : बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे तक 5.3 प्रतिशत मतदान.

09: 14 AM: बेंगलुरु: RSS के नेता दत्तात्रेय होसाबले ने मतदान केंद्र नंबर 45 पर वोट डाला

09: 11 AM: तमिलनाडु: थुथुकुडी से डीएमके लोकसभा उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के अलवरपेट में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्‍होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,’ विपक्ष के लोगों को दबाया जा रहा है, विपक्षी उम्मीदवारों पर लक्षित छापेमारी की गई है. भाजपा पूरी तरह से AIADMK पर हावी हो चुकी है.

08:50 AM : मथुरा: गोवर्धन ब्लॉक के गंथोली गांव में बूथ संख्या 46 के बाहर लोगों की लंबी कतार. ईवीएम की खराबी के कारण यहां मतदान शुरू होना बाकी.

08:41 AM : बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रकाश राज अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे.

08:37 AM : पश्चिम बंगाल : कतारों में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए.

08:35 AM : पुडुचेरी के मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी ने भी वोट डाला

08:25 AM : मणिपुर की राज्यपाल नजपा हेपतुल्ला ने इंफाल में डाला वोट.

08:12 AM : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी वोट डालने पहुंच. कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती हुईं.

08:12 AM : तमिलनाडु: मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने सेलम में अपना वोट किया.

08:12 AM तमिलनाडु: मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन चेन्नई में वोट डालने पहुंचे.

08:04 AM : कर्नाटक : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बेंगलुरु साउथ संसदीय क्षेत्र में वोट डालने पहुंचीं.

07:26 AM : कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे सोलापुर (महाराष्ट्र) के पोलिंग बूथ पर वोट डालते हुए.

07:22 AM : अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल के स्टेला मैरिस कॉलेज में वोट डाला.

07:19 AM : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता नेता पी. चिदंबरम ने कराईकुड़ी, शिवगंगा के पोलिंग बूथ पर डाला वोट.

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के 95 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे चरण में 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदान हुआ था. बंगाल से मतदान के दौरान हिंसा की खबर आयी है, वहां रायगंज से माकपा प्रत्याशी के काफिले पर हमले की भी खबर है. साथ ही कई बूथों से हिंसा की सूचना भी है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुल 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में असम और ओडिशा की पांच -पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है.

इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं. इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच से आठ बजे तक मतदान चलेगा जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक और ओडिशा की कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर की दो सीटों सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान चलेगा. दूसरे चरण में चुनाव वाली 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्ण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, नेशनल कांफ्रेस के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली की किस्मत दांव पर है. उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

आयोग ने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षा बलों की 194 कंपनियां तैनात की गयी हैं. लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. मतगणना 23 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें