21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण के गढ़ में गठबंधन और कांग्रेस दे रहे भाजपा को टक्कर, जानें सीट का इतिहास

त्रिकोणीय मुकाबले में अपने समीकरणों के आधार पर तीनों कर रहे जीत के दावे अलीगढ़ : भाजपा ने 2014 की मोदी लहर में ढाई लाख मतों से जीते मौजूदा सांसद सतीश गौतम को फिर उम्मीदवार बनाया है. भाजपा को राष्ट्रवाद और मोदी मैजिक का भरोसा है. कांग्रेस ने जिले के दिग्गज जाट नेता और तीन […]

त्रिकोणीय मुकाबले में अपने समीकरणों के आधार पर तीनों कर रहे जीत के दावे
अलीगढ़ : भाजपा ने 2014 की मोदी लहर में ढाई लाख मतों से जीते मौजूदा सांसद सतीश गौतम को फिर उम्मीदवार बनाया है. भाजपा को राष्ट्रवाद और मोदी मैजिक का भरोसा है. कांग्रेस ने जिले के दिग्गज जाट नेता और तीन बार विधायक व 2004 में सांसद रह चुके चौधरी बिजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. गठबंधन ने नए चेहरे पेशे से बिल्डर, जाट समाज से आने वाले डॉ. अजीत बालियान पर दांव खेला है. गठबंधन को तीनों पार्टियों का जातिगत समीकरण अपने पक्ष में नजर आ रहा है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के बेटे दीपक चौधरी को टिकट देकर जाट वोटों में सेंध लगाने की कोशिश में है. तीन जाट उम्मीदवार होने के कारण माना जा रहा है कि उनके वोटों में बिखराव होगा. असमंजस मुस्लिम वोट को लेकर भी है कि वह किस ओर जायेगा.
समीकरण साधने के लिए सीएम ने की अतरौली में रैली : कल्याण के गढ़ में कड़ी चुनौती और लोधी-राजपतूत वोट बैंक में सेंधमारी की आशंका को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को अतरौली में अलग से जनसभा करनी पड़ी.
गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल : अलीगढ़ में 2009 में सूबे के तत्कालीन मंत्री जयवीर सिंह की पत्नी राजकुमारी चौहान बसपा के टिकट पर जीती थीं. जयवीर अब भाजपा में हैं. रालोद विधायक ठा. दलवीर सिंह भी भाजपा में आ गये और विधायक हैं. विस चुनाव में हार के बाद मेयर का चुनाव जीतने से बसपा का आत्मविश्वास लौटा है. ऐसे में गठबंधन के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की बन गयी है.
कांग्रेस रुतबा वापस पाने की जुगत में
छह बार यह लोकसभा सीट जीत चुकी कांग्रेस को आखिरी बार 2004 में यहां जीत नसीब हुई थी. तब चौधरी बिजेंद्र सिंह जीते थे.
सीट का इतिहास
यह सीट 1952 से 57 तक कांग्रेस के पास रही. 1962 में आरपीआइ के खाते में गयी. 1967 से 71 तक बीकेडी का कब्जा रहा. 1977 में भारतीय लोकदल और 1980 में जनता पार्टी ने जीती. 1984 में कांग्रेस की वापसी हुई. 1989 में जनता दल ने जीती. 1991 से 1999 तक चार बार भाजपा जीती. फिर 2004 में कांग्रेस लौटी. 2009 में बसपा ने और 2014 में भाजपा ने यह सीट जीती.
कौन कितनी बार जीता
भाजपा : 05, कांग्रेस : 04,
बसपा : 01, अन्य : 06
वोट का समीकरण साधने के लिए सभी दल उम्मीदवारों की जाति और नारों को बना रहे आधार
जातीय गणित
3.55 लाख
मुस्लिम
3.55 लाख
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य
3.50 लाख
एससी-एसटी
4.0 लाख
जाट, यादव, लोधी
18.7
लाख कुल मतदाता
54% पुरुष मतदाता
46% महिला मतदाता
2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम
पार्टी वोट प्रतिशत
भाजपा 5,14,624 48.34
बसपा 2,27,886 21.40
सपा 2,26,284 21.25
कांग्रेस 62,674 5.89
आप 8,978 0.84
नोट 6,183 0.58 +0.58

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें