23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO वायनाड: राहुल गांधी के रोड शो में हादसा, कई पत्रकार ट्रक से गिरे, तीन घायल

कालपेट्टा (केरल) : चिलचिलाती गर्मी का मुकाबला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू किया. वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में बैरिकेड टूटा गया और कई पत्रकार ट्रक से गिर पड़े. बताया जा […]

कालपेट्टा (केरल) : चिलचिलाती गर्मी का मुकाबला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू किया. वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में बैरिकेड टूटा गया और कई पत्रकार ट्रक से गिर पड़े. बताया जा रहा है कि एक पत्रकार ट्रक से नीचे गिर गया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस पत्रकार की मदद की और उसे एम्बुलेंस में बैठाया.

VIDEO

यहां चर्चा कर दें कि वायनाड 23 अप्रैल को मतदान होना है.

गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख ने जिला कलेक्टर के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला सहित राज्य के कई नेताओं के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया. सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम था. सुरक्षा बलों को कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने और उनके वाहन के लिए रास्ता बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

राहुल और प्रियंका ने हाथ हिलाते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. वाहन के थोड़ा आगे बढ़ते ही राहुल ने उत्साहित समर्थकों से हाथ भी मिलाया. लोग यहां अपने फोन से फोटो खींचते भी नजर आएं. समर्थकों ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईयूएमएल) के झंडे भी फहराए.

रोडशो से पहले राहुल ने जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस दौरान कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें