7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुषार वेल्लापल्ली वायनाड से राहुल के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

वायनाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को इस सीट से उतारा है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, वायनाड सीट से तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे. तुषार भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष हैं और […]

वायनाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को इस सीट से उतारा है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, वायनाड सीट से तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे. तुषार भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष हैं और ओजस्वी युवा नेता हैं.
अमित शाह ने आगे लिखा, वह विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनकी मदद से भाजपा केरल में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी. तुषार वेल्लापल्ली बीडीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष और केरल में एनडीए के संयोजक हैं. वह श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के उपाध्यक्ष भी हैं. यह केरल के इजावा समुदाय का शक्तिशाली संगठन है. तुषार को पहले त्रिशूर से भी टिकट दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें