11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#MissionShakti अरुण जेटली ने कहा, कांग्रेस अपनी पीठ ना थपथपाए, इसकी पूरी प्रक्रिया 2014 में शुरू हुई थी

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज #MissionShakti पर आयोजित प्रेस कॉंन्फेंस में कहा कि इस मिशन की पूरी प्रक्रिया 2014 के बाद शुरू हुई और इस मिशन की सफलता पर जो कांग्रेसी मित्र अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वर्ष 2012 में अग्नि -5 के लॉन्चिंग के […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज #MissionShakti पर आयोजित प्रेस कॉंन्फेंस में कहा कि इस मिशन की पूरी प्रक्रिया 2014 के बाद शुरू हुई और इस मिशन की सफलता पर जो कांग्रेसी मित्र अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वर्ष 2012 में अग्नि -5 के लॉन्चिंग के वक्त हमारे वैज्ञानिकों ने यह कहा था कि हम इतनी क्षमता रखते हैं, लेकिन सरकार हमें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देती है. पहले की सरकारों में यह क्षमता नहीं थी कि वे सुरक्षा के मद्देनजर अपने वैज्ञानिकों को यह अनुमति दें.

अरुण जेटली ने कहा कि देश को गौरवान्वित करने वाले इस पल की जानकारी विश्व को देने के लिए प्रधानमंत्री से बेहतर कोई नहीं था. हमें यह याद रखना चाहिए कि भविष्य की लड़ाइयां अलग तरीके से लड़ी जायेगी, ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा के लिए तैयारियां करनी होगी. इस लिहाज से यह आज जो हासिल हुआ है उसकी यह विशेषता यह है कि यह मिशन सौ फीसदी भारतीय है.

हमारा यह मिशन पूरी तरह अपनी सुरक्षा के लिए है. हम कभी भी परमाणु शक्ति का उपयोग नहीं करेंगे यह पूरा विश्व जानता है, लेकिन अपनी रक्षा की पूरी क्षमता हमारे पास हो यह बहुत जरूरी था. हम अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने क्षेत्र में शांति कायम करना चाहते हैं और ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि हम ऐसा करते हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के कई नेता यह कह रहे हैं कि मिशन शक्ति की नींव मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान रखी गयी थी, जो आज पूरी हुई है. अहमद पटेल ने तो बकायदा ट्‌वीट कर मनमोहन सिंह को बधाई दी है.

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने दी जानकारी, अंतरिक्ष महाशक्ति बना भारत, Low Earth Orbit में लाइव सेटेलाइट को मार गिराया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel