चंडीगढ़ : चिनूक सीएच 47 हेलीकॉप्टर आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल गया. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने हैं. ऐसे में हमें अपनी क्षमता बढ़ानी होगी. चिनूक एक ऐसा हेलीकॉप्टर है, जो सुरक्षा को लेकर देश के लिए खजाने जैसा होगा.
Air Chief Marshal BS Dhanoa at induction ceremony of Chinook helicopters in Chandigarh:Country faces a multiple security challenges; we require vertical lift capability across a diversified terrain. Chinook has been procured with India specific enhancements; it's a national asset pic.twitter.com/UWwXvcz9Fc
— ANI (@ANI) March 25, 2019
हेलीकॉप्टर में क्या है खास
चिनूक डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर है. 1957 में इसे बनाया गया था और 1962 में इसे अमेरिकी सेना में शामिल किया गया. इसे बोइंग रोटरक्राफ्ट सिस्टम से बनाया है गया. हेलीकॉप्टर करीब 315 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. अभी यह अमेरिका के सबसे तेज हेलीकॉप्टर में से एक है.