22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह के बोल – 5 साल में 3 बार किया एयर स्‍ट्राइक, लेकिन जानकारी केवल दो की ही दूंगा

कर्नाटक : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले पांच साल में तीन बार सीमा पार हमले किए हैं. सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में कहा, लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ […]

कर्नाटक : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले पांच साल में तीन बार सीमा पार हमले किए हैं. सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में कहा, लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा.

सिंह ने भाजपा के शक्ति केंद्र पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा, मैं आप सब भाइयों और बहनों को बताना चाहूंगा कि पिछले पांच साल में हम तीन बार सीमा पार गए और हमारे लोगों ने सफलतापूर्वक हवाई हमले किये. उन्होंने कहा, दो के बारे में मैं आपको बताउंगा, लेकिन तीसरे के बारे में नहीं बताउंगा.

उन्होंने कहा, एक बार आपने देखा, पाकिस्तान से आये आतंकवादियों ने कायराना हमले में रात में सो रहे हमारे 17 सैनिकों की हत्या कर दी. इसके बाद हमारे सैनिकों ने फैसला कर लिया. बाद में जो हुआ, आप उससे भली भांति वाकिफ हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं. आप देख रहे हैं. पहला अटैक हुआ.

दूसरा पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक हुआ. सिंह ने कहा तीसरे के बारे में मैं आपको नहीं बताउंगा. सिंह ने कहा कि अब यह कमजोर भारत नहीं रह गया है. उन्होंने कहा, मतभेदों को दूर रखकर हमें एक साथ खड़े होना है. भारत ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें