वायनाड (केरल) : केरल के वायनाड में पुलिस के साथ चली एक लंबी मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ बुधवार रात शुरू हुई और बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही.
Maoist leader CP Jaleel killed in an encounter with Kerala police in Vythiri last night. pic.twitter.com/N0WEG7ahr4
— ANI (@ANI) March 7, 2019
मृतक की पहचान माओवादी नेता सीपी जलील के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि माओवादियों का एक समूह बुधवार रात कथित तौर पर एक निजी रिसॉर्ट पहुंचा और उन्होंने समूह के 10 सदस्यों के लिए खाना और धन मांगा.
एक रिसॉर्ट कर्मी ने माओवादी समूह की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचना दी और केरल पुलिस का एक विशेष दस्ता ‘थंडरबोल्ट’ घटनास्थल पर पहुंचा.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मुठभेड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मुठभेड़ में कोई अधिकारी हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने वायनाड जिले में व्यथिरी के निकट जंगल के इलाके को घेर लिया है और सशस्त्र समूह के शेष सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
कन्नूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस और जिला अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की.