28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी: भारतीय कमांडर अभिनंदन को सही-सलामत भारत को लौटाये पाकिस्तान नहीं तो…

एयर मार्शल डॉ एलके वर्मा -अगर शांत नहीं बैठी तो पाक वायु सेना हो जायेगी नष्ट इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. जेनेवा सम्मेलन के हिसाब से किसी भी विपक्षी सैनिकों के बॉडी को हार्म नहीं पहुंचा सकते हैं. जेनेवा सम्मेलन में युद्ध के दौरान सेनाओं, गिरफ्तार सैनिकों […]

एयर मार्शल डॉ एलके वर्मा

-अगर शांत नहीं बैठी तो पाक वायु सेना हो जायेगी नष्ट
इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. जेनेवा सम्मेलन के हिसाब से किसी भी विपक्षी सैनिकों के बॉडी को हार्म नहीं पहुंचा सकते हैं. जेनेवा सम्मेलन में युद्ध के दौरान सेनाओं, गिरफ्तार सैनिकों और घायल लोगों के साथ कैसा बर्ताव करना है, इसको लेकर कई प्रकार के दिशा निर्देश है.
अनुच्छेद तीन के मुताबिक युद्ध के दौरान लड़ाकों के घायल होने पर अच्छे तरीके से उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए. युद्ध के दौरान गिरफ्तार सैनिकों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए. बंधकों को छोड़ना होगा. विपक्षी सैनिकों को उचित कानूनी प्रावधान के तहत ही सजा देनी होगी. गिरफ्तार सैनिकों को कानूनी सुविधा भी मुहैया करानी होगी.

कमजोर है पाक वायु सेना
लाइन ऑफ कंट्रोल के बाद मिग 21 क्षतिग्रस्त हो कर गिरा होगा. इसके बाद ही कमांडर को पाक सैनिकों ने गिरफ्तार किया होगा, लेकिन कमांडर को सही सलामत भारत को लौटाना होगा. पाक अगर आगे की लड़ाई नहीं चाहता है, तो अभिनंदन को सुरक्षित वापसी जल्द सुनिश्चित करें. पाक से ज्यादा ताकतवर हमारे एयर फोर्स हैं. लड़ाकू विमान की संख्या भी काफी है. उसके रख-रखाव भी काफी बेहतर है, लेकिन पाक के लड़ाकू विमान के रख-रखाव अच्छे नहीं है. अगर पाक वायु सेना कुछ ज्यादा उछल-कूद करती है, तो इसका खामियाजा पाकिस्तान वायु सेना को भुगतना होगा.

इंडियन एयर फोर्स ने पाक पर हमला नहीं किया है. वायु सेना ने आतंकवाद पर हमला किया है. अगर भारत के हमले से पाक में कुछ हुआ ही नहीं तो, पाकिस्तान को शांति रहना चाहिए. अगर पाक कहता है कि आतंकवाद कंट्रोल नहीं होता है, तो उसमें भारत मदद करेगा. भारतीय सेना आतंकवाद के खात्मे के लिए हमेशा तैयार है. पाक चाहे तो मदद ले सकती है. पाक अगर जैश-ए-मोहम्मद को कंट्रोल नहीं कर पा रही है, तो भारत उसे कंट्रोल कर लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें