नयी दिल्ली : नये साल में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक आज सुबह शुरू हुई. बैठक से सर्विस सेक्टर और छोटे और माइक्रो उद्योगों के लिए राहत की खबर आ सकती है. उम्मीद है कि कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से भी टैक्स कम किये जाने की घोषणा की जा सकती है. खबर है कि बैठक में अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लैट-मकानों पर GST दर को घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार हो सकता है.
Finance Minister Arun Jaitley chairs the 32nd meeting of the Goods and Services Tax Council, in Delhi. pic.twitter.com/kunOcgZBtd
— ANI (@ANI) January 10, 2019