अहमदाबाद : गुजरात में पूर्व भाजपा विधायक जयंती भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार उन्हें चलती ट्रेन में गोली मारी गयी है. भानुशाली भुज से अहमदाबाद जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम सयाजी नगर ट्रेन में दिया गया है. कटारिया-सुरबरी स्टेशन के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
Gujarat: Former BJP MLA Jayantilal Bhanushali was shot dead by unknown assailants onboard Sayji Nagri Express between Kataria-Surbari stations, last night; Police investigation underway
— ANI (@ANI) January 8, 2019
घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. भानुशाली की हत्या की खबर पाकर उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर बोले- दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, कहां बनेगा राम मंदिर ?
यहां आपको बता दें कि जयंति भानुशाली पर पिछले साल एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था.