22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी घमसान : भाजपा ने बनायीं कई समितियां, राजनाथ घोषणापत्र और जेटली होंगे प्रचार समिति के प्रमुख

नयी दिल्ली : भाजपा ने रविवार को 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई नयी समितियों का गठन किया. ये घोषणा-पत्र, प्रचार-प्रसार, सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समितियां होंगी. एक समिति पार्टी नेताओं के प्रवास (टूर) का प्रबंधन करेगी, दूसरी समिति सोशल मीडिया संभालेगी तथा तीसरी समिति विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क साधेगी. केंद्रीय मंत्री […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने रविवार को 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई नयी समितियों का गठन किया. ये घोषणा-पत्र, प्रचार-प्रसार, सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समितियां होंगी. एक समिति पार्टी नेताओं के प्रवास (टूर) का प्रबंधन करेगी, दूसरी समिति सोशल मीडिया संभालेगी तथा तीसरी समिति विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क साधेगी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी की संकल्प-पत्र समिति के प्रमुख होंगे, जबकि अरुण जेटली प्रचार शाखा की अगुआई करेंगे.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आम चुनाव की तैयारियों के लिए रविवार को इन दोनों समितियों समेत 17 समूहों का गठन किया. एक बयान के मुताबिक, 20 सदस्यीय संकल्प-पत्र समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, केजे अल्फोंस, किरण रिजीजू, शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश और बिहार के उपमुख्यमंत्री क्रमश: केशव प्रसाद मौर्य, सुशील मोदी, पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव और राम माधव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हैं. समिति को पार्टी का घोषणा-पत्र तैयार करने का कार्य सौंपा गया है. जेटली भी इस कमेटी के सदस्य होंगे.
सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति
17 सदस्यीय समिति के प्रमुख केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे, जबकि सुषमा स्वराज चुनाव के लिए साहित्य तैयार करने वाले समूह की प्रमुख होंगी. प्रसाद मीडिया समूह का नेतृत्व करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बुद्धिजीवियों के साथ बैठकों का आयोजन कराने वाली शाखा के प्रमुख होंगे.
सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति में गडकरी व सुषमा के नाम
सोशल मीडिया समिति : 13 सदस्यीय सोशल मीडिया समिति में भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू और उसकी आइटी शाखा के प्रभारी अमित मालवीय होंगे.
मन की बात समिति : अरुण सिंह मन की बात समिति की देखभाल करेंगे. भूपेंद्र यादव चुनाव आयोग से जुड़े मामले को देखेंगे. बाइक रैली समिति भी बनी है.
मीडिया समिति के प्रमुख होंगे रविशंकर : आठ सदस्यीय प्रचार समिति में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, महेश शर्मा, अनिल जैन, राजीव चंद्रशेखर, अनिल बलूनी, संजय मयूख समेत पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीडिया समिति के सदस्य होंगे, जिसके अगुवा रविशंकर प्रसाद होंगे.
गडकरी आगे बढ़ें, तो बचेगी भाजपा : गौतम
भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन में बड़े बदलाव की सिफारिश की है.
कहा कि अगर भाजपा को सत्ता में वापस आना है, तो शिवराज सिंह चौहान को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और नितिन गडकरी को उपप्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए. इसके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ की जगह पर राजनाथ सिंह को यूपी का सीएम बनाना चाहिए और योगी को धार्मिक कार्यों में लगा देना चाहिए. कहा कि पार्टी को बचाने के लिए सरकार और संगठन में बदलाव जरूरी है, क्योंकि बदलाव के बाद ही निराश पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और विश्वास का संचार होगा.
गौतम ने कहा कि ऐसा न होने पर नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना आसान नहीं होगा. गौतम ने इस संबंध में पार्टी के आलाकमान को एक पत्र भी लिखा है. गौतम ने पार्टी का ग्राफ गिरने की वजह बताते हुए कहा कि संविधान से छेड़छाड़, योजना आयोग को नीति आयोग में बदलना, सुप्रीम कोर्ट, आरबीआइ, सीबीआइ आदि संवैधानिक संगठनों में दखलअंदाजी ने प्रतिकूल असर डाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें