7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने इस्तीफा दिया

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टि राजभवन के एक अधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल शेखर दत्त ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टि राजभवन के एक अधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल शेखर दत्त ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.

राज्यपाल के सचिव अमिताभ जैन ने बताया कि राज्यपाल ने कल रात नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा. दत्त ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रुप में जनवरी 2010 में अपना कार्यभार ग्रहण किया था.

केंद्र में सरकार बदलने की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने, संप्रग सरकार के कार्यकाल में नियुक्त कुछ राज्यपालों से इस्तीफा देने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने से इसका असर राज्यपालों की नियुक्ति पर भी पड़ता है. अकसर यह देखा गया है कि जब सरकार बदलती है, तो प्रदेश में राज्यपाल भी बदल जाते हैं. यही कारण है कि मोदी सरकार के गठन के बाद पांच राज्यपालों से इस्तीफा मांगा गया.

हालांकि इस मुद्दे को लेकर थोड़ा विवाद भी हुआ है, लेकिन सच्चाई तो यही है कि सरकार बदलते राज्यपाल भी बदल दिये जाते हैं. संवैधानिक प्रावधान भी कुछ इस तरह के हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि केंद्र की मर्जी से ही कोई राज्यपाल अपने पद पर बना रह सकता है.

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि असम औरकर्नाटक के राज्यपालों ने भी इस्तीफा दे दिया है, लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफे की खबरों से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें