नयी दिल्ली : तीन राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर गुरुवार रात तक जारी रहा. अंतत: मध्य प्रदेश की कमान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को दी गयी. इन बैठकों की व्यस्तता के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खान मार्केट पहुंचे और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाईं.
टीवी चैनलों ने गांधी को लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते दिखाया. नीली जींस, लाल टी-शर्ट और बिना आस्तीन की जैकेट पहने निश्चिंत दिख रहे राहुल गांधी अपनी कार में बैठने से पहले लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते दिखाई दिये. टीवी चैनलों पर प्रदर्शित वीडियो फुटेज में राहुल गांधी मुस्कराते उत्साहित युवाओं के साथ हाथ मिलाते दिखे.