13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

In PICS: ईशा अंबानी की शादी में उदयपुर पहुंचे सचिन, आमिर, सलमान, ऐश्वर्या, हिलेरी और अन्य हस्तियां

उदयपुर : देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियां शनिवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचीं. इनमें अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल […]

उदयपुर : देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियां शनिवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचीं. इनमें अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी. इससे जुड़े दो दिवसीय कार्यक्रम (प्री वेडिंग सेरेमनी) यहां के होटल उदय विलास व सिटी पैलेस में हो रहे हैं. कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुए और इनमें प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका बेयोंस प्रस्तुति देंगी. इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अमेरिका से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शनिवार को यहां पहुंची.

https://www.instagram.com/p/BrGK25-g2Wp/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

इसके साथ ही, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ उदयपुर आये हैं. फिल्मी दुनिया से अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर, विद्या बालन व जॉन अब्राहम यहां पहुंचे हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची है. कारोबारी जगत से आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी निवास मित्तल, एयरटेल के सुनील मित्तल, बीपी के मुख्य कार्यकारी बॉब डुडले, एरिक्सन के सीईओ बोर्जे एकोलम सहित अनेक प्रमुख हस्तियां यहां पहुंची हैं.

राजनीतिक गलियारों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व स्मृति ईरानी तथा अखिलेश यादव यहां पहुंचने वाले नेताओं में प्रमुख हैं. इन मेहमानों के लिए होटल उदय विलास में एक स्वदेशी बाजार भी लगाया गया है जहां 108 पारंपरिक भारतीय कला प्रारूपों की प्रदर्शनी भी शामिल है. राजस्थान की फड़ व बिहार की मधुबनी कला को इसमें दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel