14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई मांगने वाले नेता और समर्थक हिरासत में

चेन्नई : तमिलनाडु में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहे सात दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने की मांग को लेकर यहां राजभवन के पास धरना देने की कोशिश के मामले में एमडीएमके के संस्थापक वाइको और अन्य को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में […]

चेन्नई : तमिलनाडु में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहे सात दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने की मांग को लेकर यहां राजभवन के पास धरना देने की कोशिश के मामले में एमडीएमके के संस्थापक वाइको और अन्य को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वे, अन्नाद्रमुक सरकार की ओर से नौ सितंबर को की गई सिफारिश पर अब तक फैसला नहीं करने पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

दरअसल, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने दोषियों को रिहा करने के लिए एक प्रस्ताव को पारित किया था। वाइको ने राज्य सरकार की सिफारिश स्वीकार नहीं करने के लिए पुरोहित पर हमला बोला. हालांकि राज्यपाल ने अन्नाद्रमुक के तीन कार्यकर्ताओं की रिहाई को मंजूरी दे दी थी जिन्हें वर्ष 2000 में तीन छात्राओं को जलाने से जुड़े मामले में उम्र कैद की सजा दी गई थी.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने भाकपा के राज्य सचिव आर मुथरसन, डीके और वीसीके के नेताओं, के वीरमणी एवं टी तिरुमावलावन को तब हिरासत में लिया जब वे राज भवन के नजदीक प्रदर्शन कर रहे थे. वाइको और अन्य नेताओं ने राज्यपाल को हटाने की मांग करने वाली तख्तियां पकड़ी हुई थीं. एमडीएमके प्रमुख ने सात दोषियों को तत्काल रिहा नहीं करने पर पुरोहित के खिलाफ प्रदर्शन को तेज करने की चेतावनी दी है. इन दोषियों में मुरूगन, संतन,पेरारिवलन, रविचंद्रन, रोबर्ट पयास, जय कुमार और नलिनी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें